मंगलौर विधायक बने दिल्ली कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, समर्थकों में खुशी की लहर

खबर शेयर करें -

काजी निज्जामुद्दीन

मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन को पार्टी हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। काजी निजामुद्दीन को दिल्ली कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। इस खबर के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

मंगलौर विधायक बने दिल्ली कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बनाए गए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने आलाकमान का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें -  बडी खबर- हरिद्वार में कावड़ मेले के चलते लागू हुआ डायवर्जन प्लान, पढ़ लें खबर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

मंगलौर विधायक और राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन के दिल्ली प्रदेश प्रभारी बनने पर सोमवार को उनके आवास पर पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने विधायक काजी निजामुद्दीन को फूलमाला पहनकर उनका स्वागत किया। मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार भी किया।

दिल्ली में इस बार जनता परिवर्तन के मूड

मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बाद दिल्ली में विकास का पहिया पूरी तरह से रुक गया है। जिसे कांग्रेस पार्टी की सरकार ही शुरू कर सकती है। केंद्र व दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश की आबो हवा में जहर घोलने का काम किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 117 मॉडर्न मदरसे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से संचालित होंगे, सीएम धामी ने किया एलान

दोनों पार्टियों को जनता इस बार सिरे से खारिज करेगी और आने वाले समय में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। निजामुद्दीन ने कहा कि दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है और आगे भी पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती के साथ कार्य करेंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999