Smartphone हर इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लोग सुबह उठने से लेकर शाम को सोने तक फोन चलाते रहते हैं। फोन चलाने की आदत से घर के बड़े बुजुर्ग अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे में मंजू गुप्ता नाम की एक महिला ने अपने बच्चों की इस आदत को छुड़ाने के लिए नियम बना दिया। नियम भी किसी सादे कागज में नहीं बल्कि 50 रुपये के स्टांप पेपर में बनाया गया है। साथ ही नियम को तोड़ने पर सजा क्या मिलेगी ये भी बताया है।
50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखे नियम
50 रुपये के स्टाम्प पेपर में कुछ ऐसे नियम लिखे गए हैं, जिनका पालन परिवार के लोगों को मोबाइल इस्तेमाल के दौरान करना होगा। समझौते में सबसे ऊपर लिखा गया है- मैं मंजू गुप्ता अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ नियम बना रही हूं। क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरे परिवार वाले मुझसे ज्यादा अपने मोबाइल के करीब हो गए हैं।
मंजू गुप्ता के बनाए नियम
सब लोग सुबह उठकर फोन के नहीं सूर्य देवता के दर्शन करेंगे।
सभी को एक साथ सिर्फ डाइनिंग टेबल पर खाना होगा और इस दौरान फोन 20 कदम दूर रखेंगे।
बाथरुम में जाते वक्त फोन बाहर रखेंगे ताकि रील्स की जगह सब अपने काम पर ध्यान दे सकें।
वहीं उन्होनें नीचे नोट में लिखा कि जो भी ऊपर लिखे नियमों को तोड़ेगा तो वह एक महिने तक जोमेटो और स्विगी से खाना नहीं मंगा सकेगा।