हनी ट्रैप मामले को लेकर एक बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है यहां पर अश्लील वीडियो कोलिंग के माध्यम से अवैध वसूली करने वाले गैंग पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौपकर कठोर कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन में कहाँ गया है हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता समेत सैकड़ो लोग हनी ट्रैप का शिकार हो गये हैं व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के द्वारा लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा हैं।काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू का कहना अवैध वसूली करने वाले गैंग पर जल्द कार्यवाही नही हुई तो शहर में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।साहू ने अपील की है अनजान नम्बर से आई वीडियो कॉल को रिसीव न करे।यूथ कांग्रेस प्रवक्ता हरीश रावत ने बताया युवती फर्जी वीडियो का सहारा लेकर उनको ब्लैकमेल कर रही हैं।इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी ने साइबर सेल को जांच के निर्देश दिये हैं।एसपी सिटी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से यूथ काग्रेस जिला सयोजक उमेश बिनवाल पंकज कश्यप अमित पांडे साहिल राज गंगा बिष्ट सचिन राठौर समेत दर्जनों लोग थे।
स्वास्थ विभाग की लापरवाही आई सामने ,रिंकू को लगी गलत डोज़
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सीएमओ से मिलकर राजपुरा निवासी रिकू सिंह को कोरोना वैक्सीन की गलत डोज लगाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है।रिकू ने बताया कि 29 जून को कोरोना पहली डोज कोवैक्सीन की डोज लगी थी।आज जब दूसरी डोज लगवाने गया केविडशील लगा दी जो स्वस्थ विभाग की बड़ी लापरवाही है।सीएमओ भगीरथी जोशी ने गलती स्वीकार करते हुये जवाब तलब करने की बात कही है।