नैनीताल। मनु महारानी होटल कर्मचारियों ने अपनी सेवा बहाली को मांग को लेकर किया जा अनशन होली के दिन भी जारी रखा। इस बीच मंगलवार को क्रमिक अनशन के 20 वें दिन राम लाल और धीरज कुमार बैठे। मंगलवार को सभा का संचालन करते हुए मनु महारानी होटल के कर्मचारी खीम सिंह ने कहा कि नौकरी में बहाली न होने तक आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा। होटल कर्मचारी संघ के महामंत्री नरेंद्र पपोला ने कहा कि 6 अप्रैल को श्रम न्यायालय में कर्मचारियों की होटल मैनेजमेंट के साथ वार्ता होनी है और यदि यह वार्ता सफल न हुई तो इस आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।
यूकेडी के विधानसभा प्रभारी नैनीताल के एल आर्या ने इस संबंध में डीएम व एसएसपी को ज्ञापन देकर कहा कि यदि 6 अप्रैल को प्रस्तावित वार्ता सफल नहीं हुई तो वे 7 अप्रैल को कलक्ट्रेट में धरना देंगे। नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि वे होटल कर्मियों के हर आंदोलन में शामिल रहेंगे। आज समर्थन देने कांग्रेस यूथ नगर अध्यक्ष संजय कुमार, कांग्रेस नगर सचिव अजय बिष्ट, उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल बीएमएस के जिला मंत्री वीरेंद्र खंकरियाल थे।