अल्मोड़ा – कोरोना संक्रमण की रोकथाम व ईलाज हेतु अति आवश्यकीय उपकरण सीएसआर फण्ड के माध्यम से कई स्वयंसेवी संस्थाओं/काॅरपोरेट समूहों एवं निजी व्यक्तियों द्वारा जनपद की सहायतार्थ आगे आ रही है। इसी कड़ी में हंस फाउण्डेशन द्वारा 48 आक्सीजन कंसेन्टेटर बेस चिकित्सालय में नोडल अधिकारी आॅक्सीजन सप्लाई डा0 दीपक मुरारी को हस्तगत किये। इन कंसेन्ट्रेटरों को बेस चिकित्सालय के कोविड वार्ड में लगाया जायेगा जिससे कोरोना मरीजो को आक्सीजन आपूर्ति की जायेगी। इसके अलावा राजीव श्याम एण्ड कम्पनी द्वारा जनपद को 100 आक्सीजन फ्लो मीटर प्रदान किये गये है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हंस फाउण्डेशन व राजीव श्याम एण्ड कम्पनी के इस पुनीत कार्य के लिये जनपद अल्मोड़ा की ओर से उनका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कई संस्थाये सीएसआर फण्ड में सहयोग हेतु आगे आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिये नोडल अधिकारी सीएसआर राकेश जोशी, समन्वय अधिकारी सीएसआर डा0 एस0के0 उपाध्याय, प्रियंका सिंह, शिवेन्द्र प्रताप, के0एन गहतोड़ी के अथक प्रयासो से यह सम्भव हो पाया है।