जल्दी थम जाएगा कोरोनावायरस का प्रकोप सरल साधक

खबर शेयर करें -

।हल्दूचौड़ :-दूरसंचार विभाग के रिटायर्ड अधिकारी भारत संचार श्री अवार्ड से सम्मानित सरल साधक हरीश कांडपाल  ने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही कोरोनावायरस के संक्रमण से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें कोरोना महामारी की रोकथाम के हर संभव प्रयास कर रहे हैं और व्यवस्था धीरे-धीरे मजबूत होती जा रही है उन्होंने कहा कि जन सहयोग के द्वारा इस महामारी को शीघ्र समाप्त किया जा सकता है उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले और कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन करें सरल साधक हरीश चंद्र कांडपाल ने कहा कि मां पूर्णागिरी की कृपा से जल्दी ही कोरोनावायरस प्रकोप थम जाएगा उल्लेखनीय है कि  हल्दूचौड़ निवासी सरल साधक हरीश चंद्र कांडपाल के अंदर परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी है 151 दिन की अनवरत साधना कर चुके सरल साधक द्वारा अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में भी सर्वमंगल की कामना के लिए श्रीमददेवी भागवत एवं शतचंडी महायज्ञ कराने के अलावा सवा लाख दीपकों की महा आरती भी कराई गई नशे के खिलाफ हल्द्वानी में आयोजित 21 किमी लंबी मैराथन दौड में भी उन्होने हिस्सा लेकर उम्र के इस पढ़ाव में युवाओं को कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कुंभ मेले के दौरान कोरोना वायरस जांच में किए गए फर्जीवाड़े के खिलाफ हल्दूचौड़ में कांग्रेस का प्रदर्शन