गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले धरने में कई दिग्गज नेताओं ने दीया दिया समर्थन, उप जिलाधिकारी ने धरना स्थल का लिया जायजा

खबर शेयर करें -

मोटहल्दु: गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले धरने के आठवें दिन हल्द्वानी ब्लॉक ग्राम संगठन ने अपना समर्थन दिया ग्राम प्रधान संगठन के सचिव रामलाल ,प्रधान हरीश चंद्र बिर खानी , प्रधान रमेश चंद्र जोशी, प्रधान विपिन जोशी, प्रधान पति भास्कर भट्ट ,कीर्ति पाठक , हरेंद्र सिंह बोरा ने आकर अपना समर्थन गौला संघर्ष समिति को दिया। मौके पर उप जिलाधिकारी एम के सिंह ने भी धरना स्थल का जायजा लिया। और संरक्षक रमेश जोशी, अध्यक्ष जीवन कबडवाल, भगवान धामी ,जीवन बोरा ने गाड़ी वालों की समस्याओं को उप जिलाधिकारी को अवगत कराया और कहा जब तक एक प्रदेश एक रौल्टी की व्यवस्था नहीं होती तब तक धरना चालू रहेगा। परिवहन निगम द्वारा गाड़ियों की सिरेंडर की अवधि वाहन स्वामी के अनुरूप ना होना, फिटनेस की 10% वृद्धि एवं ग्रीन टैक्स लगाना एवं जीपीएस की अनिवार्यता सहित तमाम मांगों को लेकर वाहन स्वामी धरने में बैठे हुए हैं। ट्रैक्टर ट्राली में लगने वाला अलग-अलग टैक्स भी एक बहुत बड़ी मांग गौला खनन संघर्ष समिति की है ।वाहन स्वामियों में आज अध्यक्ष सुरेश जोशी, सरदार चानन सिंह ,राजू चौबे, रमेश चंद्र जोशी , गणेश बीरखानी,इंदर सिंह नयाल, बीरेंद्र दानु, दीवान गिरी ,आनंद बल्लभ पाठक ,हेम चंद्र दुर्गापाल, मनजीत सिंह नागपाल ,अहमद अली ,केवल पांडे ,हरीश प्रसाद, गौरव चौबे , भवानी दत्त सती, सुभाष शर्मा, बंसी भट्ट, अमरदीप पांडे ,मुकेश पाठक, शिवानंद, दीपक ,नवीन पाठक, प्रकाश जोशी, मोहन चंद जोशी पूरन शर्मा ,दीपक जोशी, पूरन पांडे, मोहित चौहान ,जगदीश चंद्र जोशी ,नरेंद्र सिंह, आनंद कांडपाल ,दीवान गिरी , पंकज दानू, त्रिलोक सिंह ,गजेंद्र सिंह जग्गी ,सहित तमाम सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचा शहीद संजय बिष्ट का पार्थिव शरीर

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999