उत्तराखंड में सरकारी कर्मियों के लिए UCC में शादी पंजीकरण अनिवार्य, धामी सरकार चलाएगी विशेष अभियान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत सरकारी कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण का अनिवार्य रूप से कराने को युद्ध स्तर पर अभियान चलेगा। मुख्य सचिव ने सभी डीएम को पत्र भेजकर कर्मचारियों का पंजीकरण करवाने के लिए कहा है।

साथ ही संबंधित अधिकारी रजिस्ट्रेशन के बाबत हर हफ्ते गृह विभाग को रिपोर्ट देंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 52 दिनों बाद वहीं मिला भाष्कर का शव… जहां वो अंतिम बार CCTV में आया था नजर

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि यूसीसी के तहत 26 मार्च 2010 के बाद हुए विवाह का पंजीकरण अनिवार्य है। यूसीसी के लिए जिला स्तर पर नामित नोडल अधिकारी जिले के कार्मिकों के विवाह का पंजीकरण कराएंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि हर विभाग में संबंधित अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए।

यह भी पढ़ें -  अन्ना हजारे का आशीर्वाद: अन्ना बोले पहाड़ी लोग ईमानदारी का प्रतिक,बेरोजगार संघ की लड़ाई को मिला नया बल।

विभागाध्यक्ष भी कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मुख्य सचिव ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया में आईटीडीए विभागों की मदद करेगा। इसके लिए निदेशक-आईटीडीए को निर्देश दे दिए गए हैं। सोमवार को अपर मुख्य सचिव-कार्मिक आनंद वर्द्धन ने इस बाबत सभी प्रमुख सचिव, सचिव, कमिश्नर, विभागाध्यक्ष और डीएम को निर्देश जारी किए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999