खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर नकाबपोशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना,देखे video

खबर शेयर करें -

खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर नकाबपोशों ने की फायरिंग

हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की में स्थित कैंप कार्यताल के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. ये पूरी घटना कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

video लिंक-https://youtu.be/lyxf2vQG0sg?si=IjnNOGuaXhIq-_Q_

खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग

घटना बीते गुरुवार सुबह तड़के की है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की में स्थित कैंप कार्यालय में कई राउंड हवाई फायरिंग की. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों में दहशत फैल गई. कर्मचारियों ने फायरिंग की सूचना विधायक और हरिद्वार पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें -  ऐतिहासिक फैसला : 31 पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सरकारी नौकरी के लिए चयन

CCTV में कैद हुई घटना

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी में बदमाश फायरिंग करते हुए कैद हो गए. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. मामले को लेकर विधायक के निजी सचिव जुबैर काजमी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है.

आरोपियों की तलाश जारी

मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी की मदद से जल्द नकाबपोश बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा दौरे पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, ग्रामीणों से मुलाकात कर सुनी जनसमस्या

चैंपियन के समर्थकों पर गहरा रहा शक

26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के दफ्तर में घुसकर फायरिंग की थी. जिसके बाद से चैंपियन पुलिस हिरासत में है. चैंपियन के जेल जाने के बाद से दोनों के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी थी. ऐसे में फायरिंग का शक चैंपियन के समर्थकों पर भी गहरा रहा है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999