राजमिस्त्री की इलाज के दौरान मौत

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी में काम करने गया राजमिस्त्री की अचानक तबियत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस के मुताबिक

मूलरूप से थाना फरीदपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश निवासी 50 वर्षीय पूरन लाल पुत्र राम स्वरूप राजमिस्त्री का काम करता था। वह ट्रांजिट कैंप में किराए के मकान में अकेले रहता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह वह सिडकुल की एक कंपनी में चल रहे निर्माण कार्य करने गया हुआ था। शाम को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर गया। बताया जा रहा है कि यह देख साथी मजदूरों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड दिया। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया। जिसके बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। परिवार में कोहराम मच गया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  खनस्यू प्रकरण में एसपी क्राइम को, गुस्साए ग्रामीणों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999