धौलछीना-दियारी मोटर मार्ग में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त – एक की मौत, चालक गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले के धौलछीना-दियारी मोटर मार्ग में गुरुवार रात मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा रिफर किया गया है।


जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 8:30 बजे दियारी निवासी महेंद्र सिंह अपनी मैक्स वाहन (यूके01टीए-1185) को लेकर अल्मोड़ा से अपने घर दियारी पहुंचा था। जैसे ही चालक महेंद्र वाहन को बैक कर रहा था तभी तीव्र ढलान में वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में दियारी गांव निवासी मोहित सिंह (23) भी सवार था। दुर्घटना में मोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा 39 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन 120 बेड स्टेट कैंसर चिकित्सालय का निरीक्षण किया

सूचना पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने घायल चालक को वाहन से बाहर निकालकर धौलछीना अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा रिफर कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मोहित कुछ महीने पहले ही चचेरी बहन की शादी के लिए दिल्ली से घर आया हुआ था और वाहन दुर्घटना में मौत के मुंह में समा गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999