हल्द्वानी: नगर निगम में मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने किया सफाई कर्मियों की बेटियों का कन्या पूजन

Ad
खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: नवरात्रि के पावन अवसर पर हल्द्वानी नगर निगम ने एक सराहनीय पहल की है। नगर निगम परिसर में मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन कराया। इस आयोजन में नगर निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कन्या पूजन के माध्यम से सफाई कर्मियों के परिवारों को जो सम्मान दिया गया, उससे सामाजिक समरसता और समानता का संदेश प्रसारित हुआ।मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि “नवरात्रि मातृशक्ति की आराधना का पर्व है और सफाई कर्मियों की बेटियां भी हमारी बेटियां हैं। उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।” वहीं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने इस पहल को निगम की सामाजिक जिम्मेदारी बताया और भविष्य में ऐसे और भी आयोजनों की बात कही। इस अवसर पर कन्याओं को उपहार और प्रसाद भी वितरित किया गया। नगर निगम की इस पहल की शहरवासियों द्वारा भी खूब सराहना की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999