यहां केद्रीय शहरी विकास मंत्री से महापौर ने की मुलाकात

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश- पार्किंग की समस्या से जूझ रही तीर्थ नगरी को नूतन वर्ष में भव्य पार्किंग का तोहफा मिल सकता है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई को पार्किंग निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के खस्ताहाल सड़कों को चमकाने में भी केन्द्रीय शहरी मंत्रालय सी एस आर फंड से ऋषिकेश नगर निगम को आर्थिक मदद करेगा।

यह भी पढ़ें -  बादल फटने से कैंची धाम में तबाही, अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाइवे बंद


केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में नगर निगम महापौर ने मुलाकात की । महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से हुई मुलाकात बेहद सफल रही।उ न्होंने उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। महापौर ने बताया पार्किंग की समस्या के बाबत उन्हें अवगत कराया गया कि यहां पार्किंग ना होने की वजह से पर्यटक सीधे तपोवन व स्वर्ग आश्रम क्षेत्र निकल जाते हैं जिसका लाभ यहां के व्यापारियों को नही मिल पाता। इस गंभीर समस्या के समाधान पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने हर संभव सहयोग की बात कही।

यह भी पढ़ें -  सूडान में फंसे लोगों को लेकर डीएम ने जिला वासियों से की ये अपील


साथ ही भरोसा दिलाया की ऋषिकेश के राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क के सुधारीकरण के साथ नगर निगम के मेगा प्रोजेक्ट में भी केन्द्रीय शहर विकास मंत्रालय हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान बहुमूल्य समय देने के साथ तीर्थ नगरी के विकास के लिए मिले पूर्ण सहयोग के आश्वासन पर महापौर द्वारा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री का आभार भी जताया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999