पिथौरागढ़:-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ एच सी पंत ने अवगत कराया कि जनपद पिथौरागढ़ में कोविड संक्रमणता को देखते हुए मेडिकल व्यवस्थाओं व सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तीसरे चरण की संक्रमणता में यह कहा जा रहा है कि यह बच्चों में अधिक प्रभावी होगा, उक्त के मद्देनजर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में स्थित नर्सिंग कॉलेज में 100 बैडों को स्थापित करते हुए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है इसके अतिरिक्त कार्मिक भी तैनात कर लिए गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार से परेशान न हों। पूर्णतया सुरक्षा बरतें,कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए घर पर ही बने रहें। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चे कोरोना पॉजिटिव भी आते हैं तो उनका पूर्ण ईलाज कराया जाएगा।उन्होंने जनता से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु कर्फ्यू का पूर्ण अनुपालन करते हुए सहयोग प्रदान करें।
जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, सीएमओ डॉ एच सी पंत आदि के द्वारा नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।