चारधाम यात्रा की तैयारियों में सरकार जुट गई है। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में बैठक हौने जा रही है। बता दें कि बैठक सचिवालय में होगी।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आज सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है। बैठक 12:30 बजे सचिवालय में शुरू होगी। बैठक में वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, बीकेटीसी अध्यक्ष सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
यात्रा व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए जाएंगे निर्देश
आज होने वाली बैठक में चारधाम यात्रा को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में चार धाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों को यात्रा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे। बता दें कि इस बार चार धाम यात्रा में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
कल तय होगी केदारनाथ के कापट खुलने की तिथि
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आठ मार्च यानी शिवरात्रि को घोषित होगी। इसके साथ ही शिवरात्रि पर बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति के चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से अपने धाम केदारनाथ के लिए प्रस्थान करने का दिन भी तय किया जाएगा।