भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

खबर शेयर करें -

दिल्ली:- भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व चेयरमैन मनोहर लाल कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्र की आकस्मिक निधन से राष्ट्रीय में बहुत बड़ा संकट आ गया था, जिसे सुलझाने के लिए 21 सदस्य की टीम बनाई गई जिन्होंने सर्वमत से श्री बाबूलाल गुप्ता जी (राजस्थान )को चेयरमैन, श्री विजय प्रकाश जैन (दिल्ली )को अध्यक्ष, श्री मुकुंद मिश्रा(उ प्र) एवं श्री तेजाराम जी (तमिल नाडु) को वरिष्ठ महामंत्री निर्वाचित किया। संगठन के वरिष्ठ महामंत्री श्री मुकुंद मिश्रा जी द्वारा एक आम बैठक बुलायी गई। बैठक में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय पं श्याम बिहारी मिश्रा जी तथा स्वर्गीय मनोहर लाल कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने मिश्रा जी के बनाए हुए आदर्शों पर चलने की बात कही। देश के विभिन्न राज्यों के संगठन प्रमुख को तथा वरिष्ठ व्यापारी नेताओं को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया था, वक्ताओं ने व्यापारियों की समस्याओं से लगातार जोड़ने की कवायद की बात रखी साथ ही सरकार द्वारा व्यापारी समाज की जिस प्रकार उपेक्षा हो रही है, उस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें केंद्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री जी से इस संदर्भ में वार्ता करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  उफनते रकसिया नाले में फंसी कार, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू


देवभूमि उत्तराखंड की ओर से बोलते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि हमारे संगठन की 376 इकाइयां आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि 15 महीनों के कोरोना संक्रमण काल के कारण हमारे लघु एवं मझोले व्यापारियों को बहुत बड़ी हानि झेलनी पड़ी है, इस संदर्भ में ना तो राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार ने व्यापारियों की सुध ली। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश की एक कमेटी गठित की जाए जो लगातार केंद्रीय मंत्रियों से व्यापारियों की समस्या के संदर्भ में वार्ता करें।
बैठक में दिलीप सेठ (उत्तर प्रदेश), गोपाल दास (मध्य प्रदेश), पीएच राजपुरोहित (कर्नाटका), सी विलियन (तमिलनाडु), किशोर खारेवाला (महाराष्ट्र), शिव कुमार जैन (हरियाणा), यशपाल गुप्ता (जम्मू कश्मीर), अरुण सिंघानिया (दिल्ली), राजेश पांडे व शंकर कुंडू (पश्चिमी बंगाल), राजू अप्सरा (केरला), नवीन वर्मा (उत्तराखंड), अशोक मोदी (छत्तीसगढ़), विनोद मिनोचा (पालमपुर), सुनील मेहरा (पंजाब), कमलजीत पंछी (चंडीगढ़), नरसिंह अग्रवाल (गुजरात), आदि 50 वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999