भारत में कोरोना के मामलों में फिर से हो रही है बढ़ोतरी

खबर शेयर करें -

दिल्ली। भारत में फिलहाल 40,000 से ऊपर ही कोरोना के नए मामले बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले यह आंकड़ा 29,000 के करीब पहुंचा था, लेकिन फिर से मामलों लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,230 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 42,360 लोग ठीक भी हुए है। वहीं, पिछले घंटों 555 लोगों की मृत्यु भी हुई है।


भारत में नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 3,15,72,344 तक पहुंच चुकी है। इसने सक्रिय मामले 4,05,155 हैं। वहीं, अब तक 3,07,43,972 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
सरकार के मुताबिक, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.43% है और दैनिक सकारात्मकता दर 2.44% है। बीते दिन कोविड के लिए 18 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जय अरिहंत इंस्टीट्यूट हल्दूचौड़ में लगे वैक्सीनेशन कैंप में 200 से ज्यादा लोगों ने करवाया टीकाकरण