चंपावतवासियों को केंद्र की सौगात, टनकपुर-देहरादून के बीच ट्रेन के संचालन को मिली मंजूरी

खबर शेयर करें -



चंपावतवासियों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। टनकपुर-देहरादून के बीच नई ट्रेन के संचालन को रेल मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने नई ट्रेन के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है।

टनकपुर-देहरादून के बीच ट्रेन के संचालन को मिली मंजूरी
सीएम धामी ने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से टनकपुर-देहरादून के बीच रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया गया था। जिसके बाद रेल मंत्रालय ने पूर्व में किए अनुरोध को स्वीकार करते हुए टनकपुर-देहरादून के बीच साप्ताहिक रुप से नई रेल सेवा को मंजूरी दे दी है। सीएम धामी ने कहा कि इस नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू,बैठक में रखे जा सकते हैं एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव