मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के संबंध में वर्चुअल माध्यम से राधा रतूड़ी ने की सभी जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

खबर शेयर करें -

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन के संबन्ध में वर्चुअल के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा में 01 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि में कोविड-19 महामारी एवं अन्य बिमारियों से माता/पिता एवं संरक्षक की मुत्यु के कारण जन्म से 21 वर्ष तक के प्रभावित बच्चों की देखभाल पुर्नवास चल-अचल सम्पत्ति एवं उत्तराधिकारियों एवं विधिक अधिकारों के सरंक्षण हेतु मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के संचालन एवं क्रियान्वयन के संबन्ध में विचार विमर्श व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने उक्त योजना के संबन्ध में अब तक किये गये कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए कहा कि ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण कर जिनके माता/पिता एवं संरक्षक की मृत्य कोविड-19 संक्रमण के दौरान हुई है उन बच्चों का भली-भांति परिक्षण करते हुए सूची को पोर्टल पर अपलोड करते हुए शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अर्न्तगत जनपद में अभी तक 338 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमे से 227 आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है, शेष आवेदन प्राप्त होने पर उन्हे भी शीघ्र अपलोड कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि संबन्धित अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 महामारी एवं अन्य बिमारियों से माता/पिता एवं संरक्षक की मुत्यु हो गई है उन बच्चों का चिन्हीकरण कर उनके समस्त अभिलेखों का परीक्षण करते हुए तत्काल सूचना उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि योजना का विभिन्न माध्यमों से वृहद रूप में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  आबकारी विभाग के छापे में 100 बोतल कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार, साथ में मिली यह चौंकाने वाली चीज

योगेश मिश्रा उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी, मो0न0-7055007008
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0न0-7055007023

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999