ग्रीन इंडिया मिशन के कार्यान्वयन के संबंध में बैठक, जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में आहूत

खबर शेयर करें -

    ग्रीन इंडिया मिशन के कार्यान्वयन के संबंध में बैठक, जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में आहूत कि गई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा द्वारा गीन इंडिया मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि जनपद चांपावत में मिशन की शुरुआत 2018 -19 में हुई थी। इसके उद्देश्यों में अनुकूल एवं न्यूनीकरण उपायों के संयोजन के द्वारा जलवायु परिवर्तन के प्रति प्रतिक्रिया दिखाना, परिवर्तनशील जलवायु में संवेदनशील प्रजातियों, परितंत्र के अनुकूल में सहायता करना। पारितंत्र उद्धार और कार्बन सिंक सृजित करना, घरेलू उपयोग के लिए वैकल्पिक स्रोतों को प्रोत्साहित करना आदि हैं।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि 2020- 21 में 528 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया गया है। इसके तहत अग्रिम मृदा कार्य, वृक्षारोपण एवं अनुरक्षण के कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि जलागम, वैकल्पिक ऊर्जा तथा जैव मात्रा बढ़ाकर कार्बन सिंक सृजित करने संबंधी कार्य विभाग द्वारा किए जा रहे है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में वन संपदा की अहम भूमिका है, इसलिए इसका संरक्षण एवं इसका विकास बहुत अनिवार्य है। इसलिए इसका अवैध दोहन के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने वनो से होने वाली आजीविका एवं आय कि भी जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा के तहत होने वाले वृक्षारोपण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने खाली पड़ी बंजर भूमि पर वृक्ष लगाने संबंधी कार्य की योजना बनाने की भी बात कही।
इस बैठक में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, कोषाधिकारी ऋचांशु शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, एसडीओ वन हेम चंद्र गहतोड़ी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक गुंटी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  BSP ने जारी की 37 प्रत्याशियों की लिस्ट ,

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999