सांसद अजय टम्टा ने ली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर । भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो, इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ धरातल पर कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, यह बात मा0 सांसद अजय टम्टा ने आज विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कही। मा0 सांसद ने मनरेगा के तहत किये जा रहें कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी कार्य मनरेगा योजना से किये जा रहे है उन कार्यो को समय से पूर्ण करें तथा मनरेगा मे लगाये गये श्रमिको का भुगतान नियमानुसार समय से करें। इसके लिए उन्होने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दियें कि मनरेगा के तहत जो भी कार्य करायें जा रहें उन कार्यो को प्राथमिकता एवं समतुल्य ढंग से कराना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बागेश्वर, गरूड़, कपकोट डिवीजन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके अधीन जो भी सडके निर्माणाधीन हैं उनका गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दियें।

उन्होने सडक से जुडे सभी अधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके अधीन जिन सडको का कार्य लंबे समय से लंबित हैं ऐसी सडको की सूची तैयार कर उन्हें उपलब्ध करायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मानसून के दौरान भू-स्खलन के कारण जो सडकें अवरूद्ध हो रही है उन सडको को जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाने की कार्यवाही त्वरित गति से की जाय, ताकि यातायात जल्द से जल्द शुरू हो सकें, जिससे क्षेत्रवासियों केा किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी न होने पाये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि चयनित व्यक्तियो को जल्द से जल्द लाभ दिया जाय तथा इस योजना के तहत जिन आवासो का निर्माण किया जा रहा है उन्हे समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। बैठक में जल जीवन के समीक्षा करते हुए मा0 सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत सभी लोगो को घर-घर स्वच्छ पेयजल प्राथमिकता से उपलब्ध कराना है, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय, तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही योजना के कार्य किये जाय। जिसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 सांसद ने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिये कि पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत जिन गांवों में अभी तक विद्युतीकरण नही किया गया है उन गांवों में विद्युतीकरण का कार्य प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत चयनित ग्रामों में संबंधित विभागों द्वारा जो भी मूलभूत सुविधायें एवं आवश्यक कार्य कराये जाने है उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान मा0 सांसद ने जनपद में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सालय में जिन आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता हैं उसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।उन्होने यह भी निर्देश दिये कि किसी भी चिकित्सक द्वारा मरीजो को बाहर की दवा न लिखी जाए, जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि यदि चिकित्सालय में आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं है तो उसे तत्काल उपलब्ध करवायी जाय। बैठक में मा0 सांसद ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जनपद में जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में वैक्सीनेशन का कार्य बेहतर ढंग से किये जाने पर सभी को बधार्इ देते हुए कहा कि सभी के प्रयासो से ही जनपद बागेश्वर वैक्सीनेशन में आगे चल रहा है, तथा सभी लोगो को लगभग टीका लग चुका है यदि किसी व्यक्ति को किन्ही करणों से टीका नही लग पाया है तो ग्राम प्रधान एवं सभासद से इस संबंध में प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। उन्होने कहा कि जो बुजुर्ग, दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओ को टीका नहीं लग पाया है ,उन्हें घर-घर जाकर टीका लगवाया जायेगा। उन्होने सभी जनपदवासियों का शत प्रतिशत प्रथम डोज का टीके का लक्ष्य हासिल करने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करने को कहा। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) के लिए जनपद में महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक महिलाओ को समूहों से जोडते हुए उनकी आर्थिकी का सुदृढ किया जाय तथा इसके सफल क्रियान्वयन के लिए बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाने के निर्देश दिये। उन्होने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दियें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ पात्र व्यक्तियो को उपलब्ध हो इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय, इसके साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में समय से राशन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केन्द्र एवं राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का है ताकि वे भी अर्थव्यवस्था में अपनी भूमिका निभा सके। उन्होने बैठक के अंत में कहा कि सभी अधिकारी र्इमानदारी के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करें। बैठक से पूर्व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मा0 सांसद का जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने मा0 सांसद को आश्वस्त किया बैठक के दौरान उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का सभी विभागीय अधिकारियो के द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, ब्लाक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, गरूड़ हेमा बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा आर्या, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, पीएमजीएसवार्इ अनिल चौधरी, लोनिवि संजय पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या सहित जनपद स्तर के अधिकारी, समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  CM पुष्कर धामी ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को पहनाई पहाड़ी टोपी, मसूरी में कर रहे शूटिंग

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999