महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी/पार्षदगण के एक प्रतिनिधि मण्डल नें देहरादून अर्न्तगत कई भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम पर दर्ज झूठे मुकदमों के विरोध में एक ज्ञापन सौंप कर नाराजगी व्यक्त की गई। और साथ में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक देहरादून को यह भी अवगत कराया गया की जिन भाजपा कार्यकताओं पर मुकदमें दर्ज किये गये थे वे सब राजनैतिक द्वेष से प्रेरित हैं जिसकी भारतीय जनता पार्टी महानगर घोर भर्त्सना व निन्दा करती है गौरतलब है कि जिन भाजपा कार्यकताओं पर मुकदमें दर्ज किये गये हैं घटना वाले दिन शहर में भी उपस्थित ही नहीं थे जिससे यह साबित होता है तथा कथित चौकी इंचार्ज पर झूठे व फर्जी मुकदमें दर्ज किये गये हैं। जबकि चौकी इंचार्ज जाखन द्वारा ही भाजपा कार्यकर्ता को मारकर बुरी तरह जख्मी किया गया था
जिसके सर पर गम्भीर चोटें आई जिसका मेडिकल सरकारी अस्पताल में भी हो रखा है, आश्चर्यजनक है कि जिस कार्यकर्ता के सर पर चोट आई उस कार्यकर्ता को मानसिक दबाव डालकर किसी भी प्राईवेट लेब से मेडिकल करवाना यह सरे आम जग जाहिर है कि असली मुलजिम को बचाया जानें का प्रयास किया जा रहा था जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ अन्य धाराओं में उसी चौकी में विभिन्न गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं। और उसके द्वारा नगर निगम की संम्पत्ति पर भी अवैध कब्जा किया हुआ है।
महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं नें एक स्वर में एस.एस.पी. श्री दिलीप सिंह कुंवर से सामूहिक रूप में भेंट कर निष्पक्ष जांच कर सक्षम अधिकारी को सही पैरवी करने हेतु आदेशित करनें का अनुरोध किया व बाद बिना दबाव के कार्यवाही करने की बात रखी गई। मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल व पार्षदगण संजय नौटियाल, योगेश घाघट, कमल थापा, भूपेन्द्र कठैत, सतेन्द्र नाथ, चुन्नी लाल, मनजीत रावत, सिकन्दर जी, महानगर महामंत्री, सुरेन्द्र राणा, महानगर उपाध्यक्ष विमल उनियाल, डॉ बबीता सहोत्रा, महानगर मंत्री संकेत नौटियाल, अजय सिंघल, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महेश गुप्ता, शुभम बंसल, कुलदीप पंत, सूरज चंद, राजेश बडोनी, विजय थापा, मनजीत रावत, रणजीत सेमवाल, अक्षत जैन, विपिन खण्डूरी, मनीष पाल, हरूण अंसारी, प्रदीप कुमार, चन्द शेखर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भवदीय
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
सादर प्रेषित
अक्षत जैन
महानगर देहरादून