मौसम विभाग ने 48 घण्टो का जारी किया येलो अर्लट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सोमवार से पश्चिमी विछोभ राज्य के अनेक जगहों पर सक्रिय हो गया है जिससे आज भी हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं, ओलावृष्टि होने का अनुमान है। राज्य में मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। राजधानी देहरादून समेत पूरे राज्य में सुबह से ही बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें पडऩे की भी संभावना है। इस दौरान 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने कोर्ट का आदेशों का पालन कराने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़ चलने की संभावना है। साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। चार धाम समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी की प्रमुख रूपा देवी ने को क्षेत्र पंचायत समिति की विशेष बैठक गूगल मीट के माध्यम से करायी


मौसम विभाग के अनुसार बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड साहिब में 16, 17 व 18 को हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं, आंधी चल सकती है। यात्रा मार्ग पर भी खराब मौसम का असर दिखेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व तीव्र बौछार रहेगी।

यह भी पढ़ें -  गुलदार के हमले में 55 वर्षिय ग्रामीण घायल

कहीं कहीं तेज हवाएं चल सकती है। पर्वतीय जिलों में 19 तक बारिश जारी रह सकती है। इसके बाद बारिश में ओर तेजी आने की संभावना है। निचले पर्वतीय क्षेत्रों में 50 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बिजली गिरने से जान माल की हानि, संवेदनशील इलाकों में हल्की भूस्खलन, चट्टान गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999