मौसम विभाग ने जारी की बारिश और बर्फबारी की बुलेटिन

खबर शेयर करें -

रांची में बर्फबारी को और बारिश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है मौसम बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में कुछ इलाकों मे हल्की बारिश और बर्फवारी हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ भी गिर सकती है।पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लगातार गिरावट आने से ठंड भी बढ़ रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मैदानी क्षेत्रों में ओस और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला बढ़ जाएगा। इससे एक बात तो साफ है कि तापमान में अब और तेजी से गिरावट आएगी।मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले पांच दिनों में ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें -  मोटाहल्दू ग्रामीण इलाके में कोरोना का धमाका

विशेषकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मैदानी इलाकों में कोहरे में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे सुबह और शाम के समय ठंडक में इजाफा हो सकता है।ठंडक बढ़ने के साथ ही लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। विशेषकर सुबह और शाम को घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में दिख रहे हैं। दिन के समय अभी मौसम सामान्य है, लेकिन अगले कुछ दिनों में दिन में भी ठंड में इजाफा हो सकता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999