पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर दुग्ध संघ ने महिला दुग्ध समिति का गठन कर रचा इतिहास…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ ने पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर बने दूरस्थ गांव बजायल में महिला दुग्ध समिति का शुभारंभ कर इतिहास रचा, इस दौरान गांव के 30 परिवारों ने समिति खुलने के पहले ही दिन 18 लीटर दूध की आपूर्ति दुग्ध संघ को की है।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में विकासखंड ओखलकांडा के अत्यंत ऊंचाई पर स्थित दूरस्थ ग्राम सुरंग में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ‘बजायल’ का शुभारंभ किया गया। समिति के गठन के साथ ही क्षेत्र की महिलाओं में उत्साह, आत्मनिर्भरता और आर्थिक उत्थान की नई किरण दिखाई दी।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि “ ऐसे दूरस्थ एवं ऊंचाई वाले क्षेत्र में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से दुग्ध सहकारिता और अधिक सशक्त होगी। क्योंकि उक्त गांव में सड़क की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को सिर पर रखकर ही दूध की बाल्टी सड़क तक लानी होगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाए ताकि यहां की महिलाएं आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत बन सकें। समिति ‘बजायल’ महिलाओं के आत्मसम्मान और प्रगति का प्रतीक बनेगी। ग्राम प्रधान सुरंग पुष्पा बोरा ने कहा कि समिति बनने से दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी, महिलाओं को आर्थिक मज़बूती मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे। उन्होंने बताया कि पशुपालक और पशु खरीद कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाएंगे तथा समिति को आत्मनिर्भर बनाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय दुग्ध उत्पादक महिलाओं ने इस समिति को क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। ग्रामीणों ने भी उम्मीद जताई कि समिति से दुग्ध संग्रहण, विपणन और गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश खनवाल और राजेंद्र सिंह बोरा, वन पंचायत सरपंच जया बोरा, पर्वतीय क्षेत्र प्रभारी कृपाल सिंह, हरीश आर्या, हरीश सिंह कठायत और पूनम दर्मवाल, देवस्थल समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, भवान सिंह, तथा पशु चिकित्सक डॉ. धीरज सोनल ने प्रतिभाग किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999