मंत्री बंशीधर भगत, यशपालआर्य ओर रामनगर विधायक दीवान बिष्ट सरकारी हेलीकॉप्टर से देहरादून को रवाना हो गए

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री तीरथ रावत के इस्तीफे के बाद विधानमंडल दल की बैठक होनी है। ऐसे में हल्द्वानी से केबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, यशपालआर्य ओर रामनगर विधायक दीवान बिष्ट सरकारी हेलीकॉप्टर से देहरादून को रवाना हो गए हैं।


देहरादून रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और बंशीधर भगत ने कहा ने कहा कि संवैधानिक संकट के चलते मुख्यमंत्रीतीरथ रावत का इस्तीफा हुआ है और अब नए मुख्यमंत्री का चयन होना है।
केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर और भाजपा विधानमंडल दल की बैठक के बाद दोपहर बाद होगी जिसमें नए मुख्यमंत्री का चयन कर लियाजाएगा। यशपाल आर्य ने कहा कि विधायकों में ऐसे ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
वही अपने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर यशपाल आर्य ने कहा कि किसी भी दौड़ में शामिल नहीं हैं और पार्टी के सच्चे सिपाही है।केंद्रीय नेतृत्व जो उनको आदत करेगा वह उस आदेश का पालन करेंगे, वही बंशीधर भगत ने कहा कि आलाकमान अब किसी सांसद कोमुख्यमंत्री नहीं बनाएगा क्योंकि पहले भी मुख्यमंत्री बनाकर राज्य के अंदर राजनीतिक संकट पैदा हो गया था, ऐसे में विधायकों में से हीमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  शराब ठेकों से कारोबारियों ने मोड़ा मुंह, कुमाऊं में 83 दुकानें नहीं हो पाई आवंटित

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999