महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने की समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें -

चम्पावत ।
माननीय मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्रीमती रेखा आर्या द्वारा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों व जिला प्रोबेशन अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा की।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’ मा0 मुख्यमंत्री जी की एक महत्वाकांक्षी योजना हैं। यह योजना एक प्रकार से सुरक्षा कवच है ऐसे बच्चों का जिन्होंने कोविड मे अपनो को खोया हैं। इस योजना के तहत कोरोना संक्रमण के कारण माता-पिता को खो चुके बच्चों को संरक्षण प्रदान करना है। इसके तहत ऐसे अनाथ बच्चों को 21 साल की आयु पूरी होने तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये का भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा। साथ ही उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार करेगी। इन बच्चों को सरकारी नौकरियों में पांच फीसद क्षैतिज आरक्षण भी दिया जाएगा।
यह जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिलाधिकारी की होगी। वह ऐसे बच्चो के संरक्षक हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस विषय को अतिरिक्त गम्भीरता से लेते हुए इसे इस योजना को मूर्त रूप दे। ताकि यह योजना हवा हवाई ना रह जाये। उन्होंने कहा की सभी जिले 1098 को एक्टिव करें।
सभी जिलाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर इन बच्चों का चिन्हीकरण कर त्वरित आवेदन भेजने की कार्यवाही करें।
जनपद चम्पावत की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने बताया कि जनपद में 19 बच्चे ऐसे हैं जिहोंने कोरोना काल मे अपनों को खोया है। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन बच्चों का चिन्हिकरण कर वेरिफिकेशन कर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने बताया की मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही गतिमान हैं। आधे लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं तथा अन्य की कार्यवाही जारी हैं।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल व जिला प्रोबेशन अधिकारी आर0एस0 सामन्त जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें -  74वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर तिकोनिया स्थित हल्द्वानी वन प्रभाग कार्यालय हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी के परिसर में श्री बाबू लाल, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा झण्डा रोहण किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999