लॉकडाउन में गई नौकरी तो खोल दिया ‘चाय मंत्रालय’, कमाई सुन हैरान रह जाएंगे आप

खबर शेयर करें -

इरादे बुलंद हों तो मुश्किलें रास्ता नहीं रोक सकती हैं. हल्द्वानी के दो दोस्तों की लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई. दोनों ने हिम्मत नहीं हारी. जिंदगी में मिले इस चैलेंज को एवरेस्ट के पर्वतारोहियों की तरह डटकर सामना किया. हल्द्वानी में आज उनका स्टार्टअप ‘चाय मंत्रालय’ सफलता के झंडे गाड़ रहा है. पेश है हमारी ये स्पेशल स्टोरी.

हल्द्वानी: मिनिस्ट्री ऑफ चाय यानी (चाय मंत्रालय) का नाम सुनकर हर कोई चौंक जाएगा. लेकिन हल्द्वानी में दो युवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्सर चाय की चर्चा किए जाने से प्रेरणा लेते हुए अपनी चाय की दुकान का नाम मिस्ट्री ऑफ चाय यानी (चाय मंत्रालय) रख लिया. हल्द्वानी के पीली कोठी के पास चाय मंत्रालय की चाय की दुकान इन दिनों खूब चर्चा में है. लोग चाय मंत्रालय में पहुंच अपने मनपसंद फ्लेवर के चाय की चुस्की ले रहे हैं।
लॉकडाउन में चली गई नौकरी: हल्द्वानी के रहने वाले सारांश सती और अंकित ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली में एक होटल में नौकरी करते थे. लॉकडाउन में नौकरी चले जाने के बाद दोनों हल्द्वानी पहुंच गए. उन्होंने हार नहीं मानी और कुछ नया कर गुजरने का जज्बा रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा ली. उनके मन में आया कि क्यों ना चाय की दुकान खोल ली जाए.।
चाय मंत्रालय नाम से दुकान खोली: दोनों दोस्तों ने अपनी योजना को मूर्त रूप दिया. चाय की दुकान खोल ली. अपनी दुकान को चाय मंत्रालय का नाम दे दिया. इसके बाद उन्होंने चाय की दुकान की शुरुआत करते हुए उसका नाम मिनिस्ट्री ऑफ चाय रख दिया. फिर क्या था, उनकी चाय की दुकान चल पड़ी है. चाय के शौकीन उनकी चाय मंत्रालय दुकान में पहुंच चाय की चुस्की ले रहे हैं. दोनों युवकों ने चाय की दुकान की शुरुआत फरवरी 2021 में की. कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ने के बाद अब उनकी दुकान फिर से चल पड़ी है. दुकान में चाय के शौकीन दूर-दूर से चाय पीने पहुंच रहे हैं.चॉकलेट से लेकर गुलाब फ्लेवर की चाय: उनके चाय मंत्रालय में गरीब से लेकर अमीरों तक का ख्याल रखा गया है. यहां चाय की कीमत ₹10 से लेकर ₹50 तक रखी गई है. चॉकलेट चाय, अदरक चाय, रोज चाय, इलायची चाय, पान चाय, मसाला चाय, केसर चाय, तुलसी चाय, लेमन टी, मिनट टी इस दुकान पर उपलब्ध हैं. दुकान में कॉफी के शौकीनों का भी ख्याल रखा गया है. सभी प्रकार के कॉफी भी उपलब्ध हैं.
रोज की इनकम है 10 हजार: दुकान संचालक सारांश सती के मुताबिक दुकान पर रोजाना ढाई सौ से 300 चाय की बिक्री होती हैं. जिससे वह रोजाना करीब 10 हजार की बिक्री कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चाय मंत्रालय नाम सुनकर दूर-दूर से लोग चाय पीने के लिए पहुंचते हैं.
चाय मंत्रालय में होती है दुनिया भर की गॉशिप: सारांश के अनुसार दुकान में चाय की चुस्की के साथ राजनीतिक गलियारों की चर्चाएं आम बात है. इसके साथ-साथ प्रेमी जोड़े भी चाय पीकर प्यार की बातें करते हैं. सारांश ने बताया कि सभी प्रकार के लोग उनके चाय मंत्रालय में पहुंचते हैं और उनकी चाय को पसंद करते हैं. लोग चाय की चुस्की लेकर अपनी दिनचर्या की शुरुआत के साथ-साथ शाम की थकान भी मिटाते हैं. यही नहीं चाय की दुकान में स्लोगन के माध्यम से लोगों को कई तरह के संदेश भी दिए गए हैं. सारांस का कहना है कि इन संदेशों के माध्यम से लोग समाज में अच्छा मैसेज दे सकें

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एक बच्चे की मां से इश्क लड़ाता रहा 3 बच्चों का पिता, गले पड़ी तो पहाड़ घुमाने लाकर दोनों को मारकर फेंक दिया…

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999