माता पिता से मनमुटाव के बाद नाबालिग बेटी ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर लगाई आग,अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें -

परिवार में मनमुटाव को लेकर कई अपने सामने आती रहती है इसी क्रम में एक बड़ी खबर हल्द्वानी से भी सामने आ रही है बता दे माता-पिता से मनमुटाव के बाद एक नाबालिग बेटी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया इस दौरान बेटी की आग बुझाने के चलते मां भी झुलस गई, नाबालिक 50% जबकि उसकी मां 30% झुलस गई है दोनों का इलाज हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  यहां देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

हल्द्वानी के मेडिकल चौकी पुलिस पुलिस के अनुसार गत दिवस उधम सिंह नगर के दिनेशपुर वार्ड नंबर 9 निवासी 17 वर्षीय किशोरी की किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से बहस हो गई। इससे आहत किशोरी ने स्वयं पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। इस दौरान बेटी की आग बुझाने से मां भी झुलस गई आनन-फानन में परिवार वाले दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है तो वही किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है ।दोनों को बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है। एसटीएच के एमएस डॉ. विवेकानंद सत्यबली ने बताया किशोरी करीब 50 प्रतिशत और उसकी मां करीब 30 प्रतिशत झुलसी हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999