हल्दूचौड़ दिना ग्राम सभा के परमा गांव गौला गेट में जिला योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा चेन लिंक घेरवाड़ का उद्घाटन क्षेत्र विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने किया ।जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए लगाई जा रही चेन लिंक घेरवाड़ की लंबाई 990 मीटर है जिसकी कुल लागत 316540रुपया है। यह घेरवाड़ हल्दूचौड़ गौला गेट से देवरामपुर हीरालाल मिश्रा के फार्म तक लगाई गई है इस तारबाढ़ से क्षेत्रीय किसानों को जंगली जानवर एवं आवारा पशुओं के नुकसान से बचाव होगा क्षेत्रीय लोगों ने विधायक बिष्ट का धन्यवाद किया। और यह भी कहा कि देवरामपुर को जोड़ने वाली रोड पूरी तरह टूट गई और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ।ग्रामीणों ने इसको जल्दी से बनाने की मांग की अभी अगर जल्दी बन जाती तो गौला नदी के खनन सत्र के समय वाहनों और क्षेत्रीय जनता को दिक्कत से बचाव होगा गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं कई बार बाइक साइकिल सवार गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सैनिक सूबेदार पूरनचंद जोशी ,पूर्व सैनिक केवलानंद खोलिया, हीरालाल मिश्रा, भैरव पांडे, केदार खोलिया, मोहन चंद्र पांडे, राजा खोलिया, पूरनचंद पांडे, कृषि विभाग के ए॰डी॰ओ डी॰ एस॰ रैकुनी ,भूमि संरक्षण अधिकारी पूजा पुनेरा, सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे।यह कार्य ग्राम प्रधान श्रीमती हेमा जोशी के देखरेख में संपन्न हुआ।
कृषि विभाग द्वारा जिला योजना के तहत चेन लिंक घेरवाड़ का विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया उद्घाटन
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999