जिले में 45 वर्ष से ज्यादा के लोगों के लिए कोविड की दोनों डोज लगाने हेतु जिले में तैनात की मोबाइल टीम

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक की आयु के कोविड -19 टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों को प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाने हेतु मोबाईल टीम लगा दी गई है। मोबाईल टीम द्वारा दुर्गम एंव दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहें वृद्ध, विकलांग व्यक्तियों को भी कोविड टीकाकरण से अच्छादित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी विकासखंड सभागार में उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत हुई बैठक

जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विवेक राय ने हल्द्वानी में कोविड टीकाकरण हेतु मोबाईल टीमें लगाई गई है। उन्होने बताया कि काठबांस, दौलाबाजपुर, आमखेडा, कुटलिया के 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का प्रभात तारा जूनियर हाईस्कूल चोरगलिया में 10 जून को कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। इसी तरह नयागांव, कटान व खनवाल कटान में लोगो को 14 व 15 जून को प्रा0वि0 भवानीपुर चैरगलिया में, देवपुर दनाई, में 18 व 19 जून प्रा0 वि0 देवपुर दनाई चोरगलिया में, खेडा के लोगोेे टीकाकरण 10 जून से 12 तथा 14 व 15 जून को रा0मा0वि0 खेडा में, लामाचैड के लोगो का 10 जून को रा0ई0का0 लामाचैड में, कठघरिया क्षेत्रवासियों का 14 व 15 जून को रा0ई0का0 कठघरिया, बजवालपुर के व्यक्तियों का 18 व 19 जून को प्रा0वि0 चाॅदनी चैक घुडदौडा में तथा कमलुवागांजा क्षेत्र के 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का 23 व 24 जून प्रा0वि0 कमलुवागांजा में टीकाकरण किया जायेगा।

 योगेश मिश्रा उपनिदेशक सूचना 70550-07008
 गोविन्द सिह बिष्ट अति जिला सूचना अधिकारी 7505140540
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999