निगरानी समिति ने आज डिग्री कॉलेज बागेश्वर में बने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :- मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जनपद में गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति ने आज डिग्री कॉलेज बागेश्वर में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोविड केयर सेंटर में आने वाले मरीजों के लिए की जाने वाले व्यवस्था के संबंध में समिति के सदस्य एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सीनियर जज सीडी त्रिचा रावत तथा अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने व्यवस्थायें परखी। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्य एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सीनियर जज सीडी त्रिचा रावत ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढते जा रहे हैं, जिसके लिए जनपद में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाय, इसके लिए उन्होंने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मुन्ना लाल को निर्देश दियें कि बनायें गयें कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ की तैनाती जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाय, ताकि कोविड केयर सेंटर में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-इस विभाग में आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त, मचा हड़कंप

इसके साथ ही उन्होने कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता, साफ-सफार्इ तथा बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दियें। उन्होने कोविड केयर सेंटर में आने वाले मरीजों के खाने-पीने व सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को दूरस्थ रखने को कहा। इस दौरान उन्होने कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों सहित अन्य कार्मिकों का ड्यूटी चार्ट तैयार करते हुए रोस्टरवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मुन्ना लाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रमोद जंगपांगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999