18 वर्ष से अधिक के लोग लगाएं वैक्सीन

खबर शेयर करें -

चम्पावत:- कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लोगो को जागरूक करने और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता जनपद मुख्यालय के प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं प्रेस वार्ता हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की कि कोरोना के इस संक्रमण से बचने के लिए आम जन को जागरूक होना होगा एवं अपनी जिम्मेदारी को भली भांति निभानी होगी। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वेक्सीन लगाना लाभप्रद है और जनपद के सभी नागरिक अपनी बारी आने पर वेक्सीन जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड आदि की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को वेक्सीन लगाई जाएगी, जिस हेतु उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.cowin.gov in में कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए वेक्सीन जरुर लगाए। उन्होंने कहा कि जून माह के अंतिम समय तक हमारा लक्ष्य 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को शत प्रतिशत वेक्सीन लगाने का प्रयास रहेगा जिसके लिए हम सेशन साइट को भी बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से और बेवजह अपने घर से बाहर न जाये ना ही अनावश्यक यात्रा करें तभी हम इस महामारी की चैन को आसानी से तोड़ सकते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, सीएमओ आरपी खंडूरी, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय, जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रेस प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कोविड वेक्सिनेशन के दृष्टिगत सभी सीएमएस, पीएमएस और एमओआईसी की समीक्षा बैठक

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999