हल्दूचौड़। यहां जय अरिहंत इंस्टीट्यूट में लगे दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण कैंप के प्रथम दिन 200 से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया इस अवसर पर 18 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाया गया तथा कई लोगों को दूसरी खुराक भी दी गई
ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष तथा दुम्का बंगर बच्ची धर्मा ग्राम सभा की ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में सुबह से ही टीकाकरण को लेकर के उत्साह देखा गया लोग अपने जरूरी प्रपत्र को लेकर निर्धारित समय से पूर्व ही अरिहंत इंस्टीट्यूट में पहुंचने लगे यहां ग्रामसभा दुम्का बंगर बच्ची धर्मा के अलावा दौलिया ग्राम सभा के लोगों का भी वैक्सीनेशन किया गया 2 ग्राम सभाओं के संयुक्त रूप से लगे टीकाकरण अभियान में दौलिया के ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के चिकित्सक एवं उनके समस्त स्टाफ के अलावा दोनों ग्राम सभाओं के वार्ड मेंबरों ने सराहनीय भूमिका निभाई इधर ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी तथा हरीश बिरखानी
ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि टीकाकरण अभियान कल 30 जुलाई को भी चलाया जाएगा उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार से टीकाकरण के प्रति उन्होंने अपनी जागरूकता दिखाई है उसे आगे भी बरकरार रखना होगा