उत्तराखंड के इन जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3 हज़ार से ज्यादा आपत्तियां,डीएम करेंगे निपटारा

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। पंचायत चुनावों के लिए जारी आरक्षण प्रस्तावों के अनंतिम प्रकाशन के बाद विभिन्न जिलों से तीन हजार से अधिक आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं।

अब इन आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी जिलों में आज और कल जिलाधिकारी स्वयं आपत्तियों का निपटारा करेंगे। इसके बाद 18 जून 2025 को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले तीन दिन ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी

आपत्तियों की मुख्य वजहें

अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश आपत्तियां ग्राम पंचायतों के आरक्षण को लेकर आई हैं।

कई लोगों का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत पिछली बार भी महिला के लिए आरक्षित थी और इस बार फिर महिला वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई है।

कुछ ने ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों को एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित न करने और इन्हें सामान्य रखने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहाँ टोल प्लाजा के पास आ धमका हाथी, मौके पर मची अफरा-तफरी

वहीं कुछ ने पंचायतों को एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग उठाई है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पंचायतों का आरक्षण शासनादेश के अनुसार तय किया गया है, और सभी आपत्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिलावार आपत्तियों का आंकड़ा

पंचायत चुनाव आरक्षण प्रस्तावों पर जिलावार दर्ज आपत्तियों की संख्या इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें -  आबादी क्षेत्र में आया विशालकाय हाथी, राहगीरों की देखते ही अटकी सांसें

ऊधमसिंह नगरः 800 से अधिक

देहरादून: 302

अल्मोड़ा: 294

पिथौरागढ़: 277

चंपावतः 337

पौड़ी: 354

चमोली: 213

रुद्रप्रयागः 90

उत्तरकाशी: 383

टिहरी: 297

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999