300 से ज्यादा घरों पर चलेगा बुलडोजर, लोगों ने घर खाली करना किया शुरू,

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद वन भूमि अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन होने वाला है. अवैध मजार के बाद अब वर्ग भूमि पर काबिज अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है आईडीपीएल ऋषिकेश में वन भूमि पर बने 315 मकानों से लोगों की बेदखली के आदेश किए गए हैं। जनसुनवाई के बाद डीएफओ की ओर से दस दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद भी लोग खुद मकान खाली नहीं करते हैं तो उनको जबरन हटाया जाएगा।ऋषिकेश स्थित

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत

स्थित आईडीपीएल में वन भूमि पर 18 सौ से ज्यादा परिवार अवैध रूप से रह रहे हैं।

वन विभाग ने सभी मकान हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों को नोटिस भेजकर डीएफओ कार्यालय में पक्ष रखने को कहा था। लोग जनसुनवाई के लिए डीएफओ कार्यालय पहुंचे। इस दौरान ब्लॉक सी, डी और ई में बसे करीब 315 परिवारों का अवैध रूप से काबिज होना पाया गया।

यह भी पढ़ें -  पर्यटक को कार की छत पर बैठकर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने तत्काल कर डाली यह कार्रवाई

यह भी पढ़ें 👉 Global Investors Summit-2023:उत्तराखंड को मिला दिल्ली से बंपर निवेश, CM धामी की मौजूदगी में 19 हजार करोड़ से ज्यादा के MoU

डीएफओ की ओर से बेखदली का नोटिस जारी कर दिया गया। इन लोगों को अब दस दिन के अंदर मकान खाली करने होंगे। दस दिन में वे खुद खाली नहीं करते तो जबरन मकान खाली करवाए जाएंगे। इसके अलावा ब्लॉक ए और बी में बसे सैकड़ों परिवारों की भी सुनवाई शुरू हो गई है। इन लोगों का पक्ष जानने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा कि मकान खाली करवाने हैं या नहीं। ऐसे में आईडीपीएल में रह रहे लोगों को वन विभाग से कोई राहत की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां डीएम विनीत कुमार ने सभी एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना से संबंधित तैयारियों की ली जानकारी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999