


मोटा हल्दू सीबीएसई कक्षा दसवीं के परिणाम में दिव्या सुयाल ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल परिवार को क्षेत्र का नाम रोशन किया बीएलएम अकैडमी दसवीं की छात्रा दिव्या सुयाल के पिता खीमानंद सुयाल लाल कुआं दुग्ध संघ में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के पद से सेवानिवृत हैं व माता हीरा सुयाल ग्रहणी है । बीएलएम अकैडमी की छात्रा दीक्षा सुयाल ने 95% अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। दीक्षा सुयाल के पिता मोहन चंद्र सुयाल और माता मंजू सुयाल आंगनवाड़ी कार्यक्रम में कार्यरत है। ये दोनों बेटियां आपस में चाचा ताऊ लड़कियां हैं परिवार में खुशी का माहौल है अपने मां-बाप का नाम रोशन के साथ ही अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया। इन बेटियों की उपलब्धि से क्षेत्रवासी भी गौरवानित हुए।