चमोली में देर रात डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई. जबकि नवजात बच्चे को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जिसके चलते बच्चे को श्रीनगर रेफर कर दिया है. परिजनों ने प्रसूता की मौत की खबर सुन अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा.
मिली जानकारी के अनुसार कविराज वाल्मीकि की पत्नी रविता देवी नो गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया. शुक्रवार सुबह करीब छह बजे डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई. महिला के मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.
नवजात की तबियत बिगड़ने पर किया श्रीनगर रेफर
महिला के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद कई घंटों तक चिकित्सक महिला को देखने तक नहीं आए. प्रसव के बाद एक चिकित्सक आए तो उन्होंने महिला को मृत घोषित कर दिया. गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है. फिलहाल नवजात को भी इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है मासूम को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी