मां की बरसी को छुट्टी आए फौजी की सड़क हादसे में मौत , परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

  • गर्भवती पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया फौजी
  • दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
  • दोनों साड़ू भाई जा रहे थे तीसरे साड़ू से मिलने गागरीगोल

बागेश्वर/ गरुड़, (दिनेश नेगी)। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद अंतर्गत गरुड़ से बेहद दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वारछीना के पास एक केमू बस व बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार फौजी की मौत हो गई। पीछे बैठे साड़ू भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी बैजनाथ भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों साड़ू भाई तीसरे साड़ू भाई से मिलने गागरीगोल जा रहे थे। तीसरा साडू भाई उनके घर पहुंचने का इंतजार कर रहा था,पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  यहां मकान के ऊपर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, गांव में छाया मातम


बैजनाथ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम चार बजे बस संख्या यूके 04 पीए-0954 गरुड़ से बागेश्वर की ओर जा रही थी। विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या- यूके 02 ए-8418 की बमराड़ी के पास हरिद्वारछीना के समीप बस से जोरदार भिडंत हो गई। जिससे बाइक में सवार उतरौड़ा, कपकोट निवासी नवीन चंद्र पुत्र पदम राम उम्र 38 वर्ष और फौजी काफलिग़ैर तहसील के बोहाला, धुराफाट क्षेत्र निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम 26 वर्ष गंभीर रूप घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल देवेंद्र कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है। वही प्राप्त जानकारी के आधार पर मृतक फौजी गत माह ही अपनी दिवंगत माता बिमला देवी की पुण्यतिथि की बरशी के लिए घर आया था, गत सप्ताह ही मृतक जवान ने अपने ननिहाल पालड़िछिना, झिरोली में बरसी कार्यक्रम किया था, जिसके बाद अपनी गर्भवती पत्नी अंजली को अपने ससुराल बिलौना में किराए के मकान में रहने लगा था,वही अपनी छुट्टी पूरी होने के बाद वह ड्यूटी लौटने की तैयारी करने लगा था, पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, सड़क हादसे में फौजी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दुर्घटना की सूचना से मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक के ताऊ सूबेदार गणेश प्रसाद,और मृतक के रिश्तेदार सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंच गए।वही परिजनों द्वारा आर्मी हेडक्वाटर को इसकी सूचना दे दी गई है, अब पोस्टमार्टम के बाद राजकीय सम्मान के साथ सरयू गोमती संगम तट पर मृतक सेना के जवान की अंत्येष्टि की जाएगी। घटना के बाद जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन ने घटना पर शोक जताया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999