
हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट जी की सास व एडवोकेट डिप्टी जनरल पुष्पा भट्ट की माताजी श्रीमती सरस्वती उपाध्याय उम्र 80 वर्ष का आज प्रातः 7:10 में दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में देहांत हो गया। वह लंबे समय से क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के साथ में ही रह रही थी, वह अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री पुष्पा भट्ट समेत भरापुरा परिवार छोड़ गई है, पार्थिव शरीर को लेकर सांसद अजय भट्ट एवं उनकी धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट दिल्ली से हल्द्वानी को रवाना हो गए हैं जो कि 3:30 बजे दिल्ली से उनके निवास स्थान नवाबी रोड हल्द्वानी पहुंचेगें।
उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे उनके निवास स्थान नवाबी रोड हल्द्वानी से चित्रशिला घाट रानीबाग के लिए प्रस्थान करेगी, और वही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।