इस्तेमाल के लिए तैयार mRNA कैंसर वैक्सीन, रूसी वैज्ञानिकों ने दी जानकारी

खबर शेयर करें -

mRNA russia-cancer-vaccine-ready-for-use

mRNA Russia Cancer Vaccine: रूस(Russia) के वैज्ञानिकों ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि कैंसर वैक्सीन(cancer vaccine) का बनाया टीका अब इस्तेमाल के लिए तैयार है। इसकी घोषणा रूस की संघीय मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने की है। mRNA आधारित वैक्सीन को प्रीक्लिनिकल परीक्षणों में सफलता मिली है। ऐसे में अब रूसी एंटरोमिक्स कैंसर वैक्सीन अब इस्तेमाल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  अब एक दिसंबर से हाईवे पर नजर नहीं आएंगे ई-रिक्शा -उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

रूसी वैज्ञानिकों ने कैंसर वैक्सीन की पेश mRNA Russia Cancer Vaccine

बताते चलें कि रूसी वैक्सीन ट्यूमर के साइज को कम करती है। साथ ही उनके विकास को भी स्लो करती है। स्कोर्तसोवार ने बताया कि ट्यूमर को सिकोड़ने और उनकी वृद्धि को स्लो करने में वैक्सीन ने काफी अच्छे रिजल्ट दिखाए हैं। ये 60 से 80% तक है।

यह भी पढ़ें -  डबल इंजन की सरकार ने देश में बनाया विकास का कीर्तिमान- अजय भट्ट

टेस्ट में इसे बार-बार उपयोग करने पर भी सुरक्षित पाया गया। यानी की ये कैंसर वैक्सीन पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए सेफ है और तैयार भी। हर रोगी के लिए वैक्सीन को उनके व्यक्तिगत RNA के अनुसार अनुकूल किया जा सकता है।

कैंसर वैक्सीन इस्तेमाल के लिए है तैयार

ये रिसर्च कई वर्षों तक चला। जिसमें बीते तीन साल प्रीक्लिनिकल स्टडी के लिए थे। स्कोर्तसोवा ने कहा, “टीका अब इस्तेमाल के लिए तैयार है। हम आधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां गुलदार ने मासूम को मां के हाथ से झपट्टा

स्टडी में पाया गया कि इस वैक्सीन के कारण जिवित रहने की दर में वृद्धि हुई है। इसी साल गर्मियों में एफएमबीए द्वारा वैक्सीन की मंजूरी के लिए स्वास्थय मंत्रालय के सामने आवेदन किया गया था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999