निकाय चुनाव UPDATE, इन तारीख तक जारी हो सकती है अधिसूचना

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर थोड़ा और इंतजार बढ़ गया है। सरकार ने पहले 10 नवंबर तक चुनाव की अधिसूचना जारी करने का ऐलान किया था, लेकिन कुछ तकनीकी पेच के चलते अब चुनाव का नोटिफिकेशन 23-24 नवंबर से पहले जारी नहीं हो पाएगा। इसके तहत सरकार ने हाईकोर्ट से भी दो सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है।

यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में भाजपा ने टिकट आवंटन में मारी बाजी, कांग्रेस को दिया झटका

निकाय चुनाव को लेकर कैबिनेट में आए अध्यादेश पर भी राज्यपाल के हस्ताक्षर होने बाकी हैं। सबसे बड़ा पेच केदारनाथ उप चुनाव में लगी आचार संहिता के बाद फंसा हैं।

रुद्रप्रयाग जिले में उप चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है, जो 25 नवंबर तक लागू रहेगी। इस जिले में कुल पांच नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, केदारपुरी, तिलवाड़ा और नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग पड़ते हैं। हालांकि इनमें से केदारपुरी में चुनाव नहीं होते हैं।
चुनाव की अधिसूचना से पहले जलों में ओबीसी आरक्षण लागू किया जाना है। जब तक आरक्षण लागू नहीं होगा, चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं

यह भी पढ़ें -  बाइक और स्कूटी सवार की जोरदार भिड़ंत

हो सकती है। हालांकि शहरी विकास विभाग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को पत्र लिखकर इस संबंध में राय मांगी है। इसके अलावा नियमावली को भी अभी तक मुख्यमंत्री का अनुमोदन नहीं मिला है।

सचिव शहरी विकास नितेश झा ने बताया कि चुनाव के लिए सरकार की तैयारी पूरी है, लेकिन तकनीकी पेच के चलते 10 नवंबर तक जारी होने वाली अधिसूचना अब 23-24 नवंबर के बाद ही जारी की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999