नगर निकाय चुनाव अपडेट-25 अक्टूबर तक संपन्न हो जाएंगे उत्तराखंड में निकाय चुनाव,पढ़े खबर

खबर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज तय समय पर निकाय चुनाव ना संपन्न कराने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की गई।

शहरी विकास के निदेशक व अपर सचिव नितिन भदौरिया ने व्यक्तिगत रुप से कोर्ट में पेश होकर बताया कि निकाय चुनाव 25 अक्टूबर तक संपन्न करा लिए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति इसी माह या सितंबर के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 06 सितंबर नियत की है।

यह भी पढ़ें -  सन्दिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव

उत्तराखंड में तय समय पर निकाय चुनाव ना संपन्न कराने को लेकर दायर जनहित याचिका पर पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने 20 अगस्त को कोर्ट में निकाय चुनाव का पूरा कार्यक्रम पेश करने करने को कहा था। साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर इसकी सूचना भी कोर्ट को देने के निर्देश दिए थे।

मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में जसपुर के मोहम्मद अनवर व अन्य की अलग-अलग जनहित याचिका पर एक साथ सुनवाई की गई। राज्य सरकार का पक्ष रखते हएु महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने कहा कि शहरी विकास विभाग ने चुनाव तैयारी शुरू कर ली है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड किसान मोर्चा संगठन 21 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर,मांगे पूरी ना होने तक जारी रहेगा धरना

सरकार अक्टूबर में निकाय चुनाव पूरा करा लेगी। कोर्ट में व्यक्तिग रुप से पेश शहरी विकास के निदेशक व अपर सचिव नितिन भदौरिया ने कोर्ट बताया कि सरकार की ओर से नए निकायों के गठन के साथ ही कई निकायों में नए सिरे से परिसीमन किया गया है। विभाग की ओर से राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  जिम कॉर्बेट पार्क में पर्यटक कर पाएंगे बंगाल टाइगर और भालू का दीदार

वहीं उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मामले को सुनने के बाद अगली सुनवाई की तिथि छह सितंबर नियत की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999