नही रहे विंग कमांडर के नाम से प्रसिद्ध पायलट बाबा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पाकिस्तान के साथ दो युद्धों में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के तौर पर जंग में उतरने वाले पायलट बाबा का मंगलवार को निधन हो गया। जाने माने संत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे, इसलिए उन्हें पायलट बाबा के नाम से प्रसिद्धि मिली। पायलट बाबा के इंस्टा अकाउंट पर लिखा गया ओम नमो नारायण, भारी मन से और अपने प्रिय गुरुदेव के प्रति गहरी श्रद्धा के साथ, दुनिया भर के सभी शिष्यों, भक्तों को सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य गुरुदेव महायोगी पायलट बाबाजी ने आज महासमाधि ले ली है, उन्होंने अपना नश्वर शरीर त्याग दिया है।

यह भी पढ़ें -  मंदिर के अंदर मिली महंत की लाश, निर्मम तरीके से की गई हत्या

महायोगी पायलट बाबा उम्र 90 वर्ष लंबी बीमारी के चलते आज दोपहर के समय मुंबई स्थित कोकिला बेन अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मृत्यु का समाचार सुनते ही समूचे भारत में जहां-जहां उनके अनुयायी एवं भक्तों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। खबर सुनते ही गेठिया स्थित आश्रम में तुरंत पूजा पाठ आदि का सब कार्यक्रम बन्द कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में मृत्यु का दुखद समाचार सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। लोग बाबा को याद करते ही फूट-फूटकर रो रहे हैं। महंत सिद्धार्थ गिरी ने बताया कि बाबा के पार्थिव शरीर को मुंबई से हरिद्वार स्थित उनके आश्रम में भक्तों के दर्शन के लिए लाया जा रहा है। जहां उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के उपरांत समाधि दी जाएगी। देश विदेश से उनके भक्त एवं अनुयायी उनके दर्शनार्थ हरिद्वार पहुंचने लगे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999