
नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में 16 वर्षीय किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी मिलने से हड़कंप मच गया। पेट दर्द की शिकायत पर हुई जांच में इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की।
नैनीताल। जिले के बीडी पांडे अस्पताल में मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिससे हड़कंप मच गया। पेट दर्द की शिकायत लेकर उपचार के लिए पहुंची 16 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी की अल्ट्रासाउंड जांच में उसके एक माह की गर्भवती होने की जानकारी मिली। यह खबर सुनते ही किशोरी की मां और परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह से स्तब्ध रह गए।
अस्पताल ने दी पुलिस को सूचना (Hospital Informed Police)
मंगलवार को क्षेत्र की यह नाबालिग अपनी मां के साथ पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टरों ने जब जांच की, तो उन्हें किशोरी के गर्भवती होने का पता चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए, अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल नैनीताल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी व उसकी मां से इस संबंध में गहनता से पूछताछ की।
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई (Police Initiated Legal Action)
मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई आधिकारिक तहरीर (शिकायत) नहीं मिली है। हालांकि, अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सामाजिक चिंता का विषय (Matter of Social Concern)
नाबालिग के गर्भवती होने की यह घटना स्थानीय समाज और प्रशासन के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। यह मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया जाएगा, क्योंकि पीड़िता नाबालिग है। पुलिस अब किशोरी के बयान दर्ज करने और घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल करने में जुटी है ताकि पता चल सके कि इसके पीछे कौन जिम्मेदार है