युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला उत्तर प्रदेश से आया है, यहां पीलीभीत जनपद के मझोला थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर नैनीताल और रामनगर के रिसोर्ट सहित अन्य स्थानों पर दुष्कर्म किया, और जब किशोरी ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने शादी के लिए दहेज में बीस लाख रुपए की शर्त रख दी।
साथ ही इनकार करने पर अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस सबसे परेशान पीड़िता ने बुधवार को एसएसपी से आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस कप्तान ने सीओ सिविल लाइंस को मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
पीड़िता द्वारा पुलिस कप्तान से की गई शिकायत के आधार पर नाबालिग पीड़िता मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका प्रेम प्रसंग मोहल्ले के ही एक युवक के साथ चल रहा था। युवक ने प्रेम और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए।
इस बीच आरोपित युवक पीड़िता को नैनीताल व रामनगर के रिसोर्ट में भी ले गया और वहां पीड़िता की मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए। 2020 में पीड़िता ने बालिग होने पर शादी की बात कही तो आरोपित युवक टरकाता रहा।
आखिर उसने नए साल में शादी किए जाने का वायदा किया। लेकिन नया साल आने पर युवक ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए। बाद में आरोपित ने दहेज में बीस लाख रुपए की शर्त रख दी। इसके बाद युवती और उसके परिजनों ने पुलिस से शिकायत
की है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।