नैनीताल – गुलदार ने महिला को बनाया निवाला , परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव वन्य -जीव संघर्ष की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। इसी क्रम में नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है ,यहां ओखलढुंगा गांव में गुलदार ने महिला को अपना निवाला बना लिया। इस खबर से जहां मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज: पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की माता दर्शना रानी जी का स्वास्थ्य बिगड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील क्षेत्र के ओखलढुंगा गांव निवासी नवीन जोशी की 49 वर्षीय पत्नी शांति देवी पर मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया। इससे पहले कि शांति कुछ सोच समझ पाती, गुलदार उसे अपने जबड़ों में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। शांति देवी की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने शांति देवी की तलाश शुरू कर दी। जिस पर उन्हें खून के धब्बों के साथ मृतका का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुलदार ने मृतका पर इतनी बुरी तरीके से हमला किया है कि उनके शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगह से बरामद हुए हैं। इस दुखद घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत के साथ ही आक्रोश भी व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -  सोचा था तमंचे को लहराकर रील्स बनाऊंगा तो हिट हो जाऊँगा,रील्स के माध्यम से दहशत फैलाने पर हल्द्वानी पुलिस ने तमंचे के साथ कर लिया गिरफ्तार

परिजनों के मुताबिक शांति देवी के दो पुत्र हैं ,उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं।
ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। उन्होंने बताया इससे पहले गुलदार मवेशियों पर भी हमला कर चुका है। उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने और सुरक्षा प्रबंधन की मांग की है। इधर घटना की सूचना पर देर रात प्रभागीय वनाधिकारी और रेंजर ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999