नैनीताल-इन 40 जगह पर लगायी जाएगी कॉविड वैक्सीन

खबर शेयर करें -

नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशानुसार 26 अगस्त को जनपद के चालीस स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगायी जायेगी। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भागीरथी जोशी ने बताया कि विकासखण्ड धारी के दो केन्द्रों जीआइसी पदमपुरी, फॉरेस्ट गेस्ट हाउस पहाड़पानी में तथा विकासखण्ड बेतालघाट में दो केन्द्रों ओल्ड तहसील कम्पाउण्ड बेतालघाट, अपुन बाजार मण्डी परिसर गरम पानी में किया जायगा।विकासखण्ड रामगढ़ में तीन केन्द्रों जेएचएस मल्ला रामगढ़, जीआईसी नथुवाखान, राजकीय कन्या उच्च प्राइमरी स्कूल सुयालबाड़ी में किया जायेगा। विकासखण्ड भीमताल में छः केन्द्रों रामलीला ग्राउण्ड भीमताल-1, रामलीला ग्राउण्ड भीमताल-2, राजकीय हाईस्कूल रानीबाग, एनसीडी भवाली, एनसीडी भवाली-2, जीबी पन्त होस्पीटल नैनीताल, विकासखण्ड कोटाबाग में दो स्थानों- प्राइमरी स्कूल बीआरसी कोटाबाग, प्राइमरी स्कूल कालाढुंगी में किया जायेगा। विकासखण्ड रामनगर में आठ केन्द्रों- प्राइमरी स्कूल बेलपड़ाव, पंचायत भवन कानिया, यूएसआर बसई पीरूमदारा,

यह भी पढ़ें -  एलबीएस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में निर्जला गैड़ा, कमल चंद्र और अंकित कुलैगी बने चैम्पियन

यूएसआर बसई पीरूमदारा-2, पीएनजी पीजी कॉलेज लखनपुर चुंगी रामनगर, इन्टर कॉलेज मालधन चौड़, नगर पालिका रामनगर, प्राइमरी स्कूल लखनपुर चुंगी में वैक्सीनेशन किया जायेगा। विकासखण्ड हल्द्वानी में 17 केन्द्रों- मेडिकल कॉलेज पीसीआई, मेडिकल कॉलेज एलटी (कोवैक्सीन सैकण्ड डोज़), मिनी स्टेडियम हल्द्वानी बूथ-2 (कोवैक्सीन सैकण्ड डोज़), हार्ट केयर सेंटर हल्द्वानी, यूपीएचसी बनभूलपुरा (कोवैक्सीन सैकण्ड डोज़), यूपीएचसी बनभूलपुरा(कोविशील्ड), यूपीएचसी राजपुरा, यूपीएचसी काठगोदाम, यूपीएचसी शनि बाजार, इसीएचएस पोली क्लीनिक मिलिट्री कैण्ट हल्द्वानी, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी बूथ 1, रामलीला ग्राउण्ड ऊॅचापुल हल्द्वानी 1, रामलीला ग्राउण्ड ऊॅचापुल 2, लालकुआं पीएचसी, प्राइमरी स्कूल मोतीनगर, प्राइमरी स्कूल लालकुआं, प्राइमरी स्कूल फूलचौड़ में वैक्सीनेशन किया जायेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999