नैनीताल पुलिस लेगी ड्रोन का सहारा, अब जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

खबर शेयर करें -

नैनीताल: जनपद नैनीताल और हल्द्वानी शहर में जाम की समस्या कोई नई नहीं है। बल्कि समस्या काफी समय से चली आ रही है। खासकर गर्मियों में जब पर्यटन सीजन पीक पर होता है, तो जाम की समस्या पसीने छुड़ा देती है। अब नैनीताल पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए ड्रोन का सहारा लेने जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने इस बारे में जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें -  SSP NAINITAL के कुशल नेतृत्व में SOG व हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,हल्द्वानी नुमाइश में तलवारबाजी कर मारपीट करने वाले 02 आरोपी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने थाना प्रभारियों के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि जिले में जाम की समस्या सबसे बड़ी है। जिसे समाप्त करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जाएगा। जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि रूसी बाईपास और नारायण नगर में स्थाई पर्यटन पुलिस चौकी बनाई जाएंगी। जहां एक दरोगा 4 सिपाही और एक मोबाइल टीम रहेगी।

यह भी पढ़ें -  यहाँ 29 नवंबर को रोजगार मेला, 8 कंपनियां देंगी रोजगार

एसएसपी पंकज भट्ट की माने तो ट्रैफिक को मॉनिटर ड्रोन के सहारे किया जाएगा। जिसमें नियम तोड़े उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। साथ ही महिला अपराधों की विवेचना में तेजी आएगी और पीड़ितों को जल्दी से जल्दी न्याय मिलेगा। इसके लिए एक क्यूआरटी टीम गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिटीजन पोर्टल और सीएम पोर्टल में जो शिकायतें आएंगी। उसके निस्तारण में सुधार लाया जाएगा। गौरतलब है कि नैनीताल का पर्यटन सीजन मई से शुरू हो जाता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999