

आज दिनांक 11/04/2025 को हल्द्वानी में हॉक ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह राणा एवं कांस्टेबल रोहित सिंह को चेकिंग के दौरान काठगोदाम क्षेत्र में एक पर्स मिला। पर्स में लगभग ₹9000 एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे एवं व्यक्ति का आशीष कुमार नाम से ड्राइविंग लाइसेंस एवं सी.आर.पी.एफ का आईडी कार्ड भी था। सीपीयू टीम द्वारा आशीष के ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर के माध्यम से चालान मशीन द्वारा उसका मोबाइल नंबर निकालकर संपर्क स्थापित किया और जवान का पर्स वापस लौटाया गया। सीआरपीएफ जवान ने पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया और उनकी जनसेवा के लिए कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।